जौनपुर:जिले पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे पारसनाथ यादव के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. परिजनों से मुलाकात कर नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी को एक बड़ी क्षति हुई है. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
पूर्व मंत्री और मल्हनी से सपा विधायक रहे पारसनाथ यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने शनिवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे थे. उन्होंने सपा विधायक पारसनाथ यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है, जिसके चलते अपराध चरम पर है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
वहीं केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए नरेश उत्तम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 21 दिनों में इस कोरोना वायरस को खत्म करने की बात कह रहे थे, जिसके लिए उन्होंने जनता से ताली, थाली और घंटी भी बजवाई. इसके बावजूद आज बीमारी की जो हालत है, उसको देखते हुए हमारे अस्पतालों में व्यवस्थाएं ही नहीं है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव बार-बार इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कहते रहे हैं.