उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः सपा नेता हत्या के बाद हंगामा, धरने पर बैठे सपाई - पारसनाथ यादव ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

जौनपुर में सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने सरकार की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधा.

जौनपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या.

By

Published : May 31, 2019, 10:10 PM IST

जौनपुर: सपा नेता लालजी यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे गए. साथ ही हत्यारों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग करने लगे. काफी देर तक हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया. घटना की जानकारी होते ही सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे पारसनाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा.

जौनपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या.

घटनाक्रम

  • सपा नेता लालजी यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.
  • हत्या से आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा हंगामा, हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक दाह संस्कार न करने पर अड़े रहे.
  • घटना के बाद मौके पर कई सपा नेता पहुंचे.
  • सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे पारसनाथ यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधा.
  • पूर्व मंत्री ने कहा हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी.
  • डीएम-एसपी ने सपा नेताओं के साथ बैठक कर मृतक के परिजन से मिले.
  • कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे पारसनाथ यादव ने कहा, जो लोग कानून-व्यवस्था के नाम पर वोट मांग कर पूर्ण बहुमत में आए. उन्हीं लोगों के राज में यादव जाति के लोगों की हत्या की जा रही है. ऐसी घटनाएं किसी आतंकवादी वारदात से कम नहीं हैं. हत्यारों को अगर इंसान सजा नहीं दे सकता तो ईश्वर जरूर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details