जौनपुर:जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब अस्पताल की अतिरिक्त व्यवस्था की जाने लगी है. इसी क्रम में मीरगंज स्थित नगर पालिका के एक रैन बसेरे को कोविड अस्पताल बनाया गया है. ताकि यहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सके. यहां व्यवस्थाओं को देखने के लिए डीएम दिनेश कुमार सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय ने निरीक्षण किया.
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह प्रवासी मजदूरों को बताया जा रहा है. जिले में अब इन संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अतिरिक्त अस्पताल की व्यवस्था की जाने लगी है. अस्पतालों की कमी के कारण खाली पड़े कई सरकारी भवनों को अस्पताल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है.