उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: डेढ़ लाख स्कूली छात्राओं को यौन उत्पीड़न से निपटने की दी गई ट्रेनिंग

शासन ने अपनी प्राथमिकता महिला सुरक्षा के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए इन दिनों सम्पूर्ण प्रदेश में स्कूल/कॉलेजों की छात्राओं को सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के लिए अभियान चला रही है. जनपद में पुलिस के अधिकारी जिले के बालिका विद्यालयों में जाकर उन्हें आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

By

Published : Jul 29, 2019, 1:01 PM IST

जौनपुर : प्रदेश की योगी सरकार स्कूल कॉलेजों में पढ़ रही लड़कियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें स्वयं की आत्मरक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम चला रही है. जनपद में इस कार्यक्रम के तहत पुलिस के अधिकारी अपने विशेष अभियान के तहत इन लड़कियों को जूडो कराटे के ट्रेनर के माध्यम से आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

स्कूली छात्राओं को दी गई आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग -

  • जनपद के बालिका विद्यालयों में जाकर उन्हें आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है.
  • प्रदेश सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर यह कार्यक्रम चला रही है.
  • पुलिस के अधिकारी अपने विशेष अभियान के तहत इन लड़कियों को जूडो कराटे के ट्रेनर के माध्यम से आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
  • सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं की भी जानकारी दी गई.
  • जनपद में अब तक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डेढ़ लाख बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

इस माध्यम से लड़कियां मजबूत होंगी . उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होगी. वहीं आकस्मिक स्थिति में अपनी सुरक्षा खुद कर सकेंगी. ऐसे में अब स्कूल कॉलेज की इन लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मनचलों की खैर नहीं होगी -

विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details