जौनपुर: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लम्हे गांव में रिटायर्ड फौजी को दबंगों ने लाठी और रॉड से जमकर पीट दिया. रिटायर्ड फौजी राजस्थान से मशीन लेकर चारा काटने के लिए जौनपुर आया था. रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि थाने में पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय उसे भगा दिया.
राजस्थान के भरतपुर जनपद के डीडा थाना क्षेत्र के रिटायर्ड फौजी मशीन लेकर पशुओं का चारा काटने के लिए आए हुए थे. 2014 में आर्मी में नायक पद से रिटायर्ड हुए फौजी ने आजीविका के लिए मशीन से पशुओं की चारा काटने का काम शुरू किया था. ट्रैक्टर में लगी मशीन को लेकर वह गांव-गांव में फेरी करते हैं. 16 मार्च को महाराजगंज थाना क्षेत्र के लम्हे गांव में वह चारा काटने के लिए गए हुए थे.
दंबगों ने रिटायर्ड फौजी से की मारपीट
चारा काटने के बाद जब सुरेंद्र सिंह ने उस एवज में पैसे मांगे तो कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दंबगों ने उन पर लाठी-डंडे समेत धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले से रिटायर्ड फौजी बुरी तरह से घायल हो गया. सुरेंद्र सिंह के शेर छाती पर हाथ में गंभीर रूप से चोट आई है. इस बाबत जब पीड़ित थाने पहुंचकर पुलिस के संदर्भ में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए तो पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की और न ही मेडिकल कराया.