उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : पल्स पोलियो अभियान में देरी से पहुंचे सीएमओ, हुआ विरोध - योगी सरकार

जनपद में 10 से 15 मार्च तक पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में सीएमओ देरी से पहुंचे, जिसके चलते लोगों में रोष देखा गया. सीएमओ रामजी पांडे ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इसकी शुरुआत की.

पोलियो अभियान में देरी से पहुंचे सीएमओ

By

Published : Mar 10, 2019, 2:38 PM IST

जौनपुर :रविवार से जनपद के जिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इसकी शुरुआत की. भारत 2014 से ही पोलियो मुक्त देश है. फिर भी किसी को यह बीमारी न हो, इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाता है. वहीं सीएमओ के देरी से पहुंचने के चलते लोगों को काफी दिक्कत हुई.

पल्स पोलियो अभियान में मां बच्चों को सुबह साढ़े आठ बजे बुला लिया गया था. वहीं सीएमओ 10 बजे के बाद भी नहीं पहुंचे, जिसके चलते प्रसूता मां मेंरोष देखने को मिला. इसे देखते हुए सीएमओ के आने के पहले ही कार्यक्रम शुरू कर किया गया.

पोलियो अभियान में देरी से पहुंचे सीएमओ


जनपद में 10 से 15 मार्च तक पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का काम किया जाएगा. सीएमओ रामजी पांडे ने इसकी शुरुआत की. इसमें 7,71,327 बच्चों को ड्रॉप पिलाने का टारगेट रखा गया है, जिसमें 7,11,048 घरों को चिह्नित किया गया है. कार्यक्रम को पूरा करने के लिए 1,903 बूथ बनाए गए हैं और 1,228 टीम लगाई गई हैं. प्रोग्राम में पहुंची प्रसूता गीता ने बताया कि उन लोगों को सुबह साढ़े 8 बजे से बच्चों के साथ बुला लिया गया था, जबकि पोलियो की दवा पिलाने का कार्यक्रम 10:30 बजे शुरू हुआ.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे ने कहा कि महिलाएं सब हॉस्पिटल कैम्पस की हैं. उन्हें कहीं से नहीं बुलाया गया था. उन्हें थोड़ा आने में विलंब हो गया है. सीएमओ से जब पूछा गया कि आपको आने में लेट हो रही थी, तो कार्यक्रम शुरू तो किया जा सकता था तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल शुरू किया जा सकता था. बूथ उद्घाटन प्रोग्राम था, इसलिए इंतजार किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details