उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जौनपुर का स्वास्थ्य विभाग तैयार - jaunpur corona vaccination

मार्च से जौनपुर में कोराना महामारी के दस्तक देने के बाद से जनता में भय का माहौल कायम हो गया है. अब तक जौनपुर जनपद में कुल 6,570 कोविड-19 मरीज पाये गये हैं, जिसमें से 6,295 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 97 लोगों की जान कोराना के कारण जा चुकी है. स्वास्थ विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जौनपुर का स्वास्थ्य विभाग तैयार
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जौनपुर का स्वास्थ्य विभाग तैयार

By

Published : Dec 31, 2020, 9:11 PM IST

जौनपुर:कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जौनपुर के स्वास्थ्य महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बाबत गांव से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे दी गयी है. वैक्सीन रखने के लिए राज्य स्तर से चार ILR मशीनें भी जिले में आ गयी हैं, जिसे पूरी तरह से कोल्ड चेन रूम में कोविड 19 के वैक्सीन को रखने के लिये तैयार किया जा चुका है. सभी मशीनों को इन्स्टॉल किया जा चुका है. वैक्सीन लगाने के लिये काफी मात्रा में सिरिंज भी ली जा चुकी हैं.

कोरोना से जिले में 97 मौत
मार्च से जौनपुर में कोराना महामारी के दस्तक देने के बाद से जनता में भय का माहौल कायम हो गया है. अब तक जौनपुर जनपद में कुल 6,570 कोविड-19 मरीज पाये गये हैं, जिसमें से 6,295 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 97 लोगों की जान कोराना के कारण जा चुकी है.

16 ILR व 15 डीप फ्रीजर की जरूरत

इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी हो गयी है. चार ILR मशीनें आ चुकी हैं, जिसमें 47,250 वैक्सीन रखी जा सकती हैं. बाकी 14 मशीनें भी प्राप्त हो जायेंगी. हमारी मांग 16 ILR व 15 डीप फ्रीजर की है. वैक्सीन आते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसको लगाने के लिये लगभग 9 लाख 16 हजार सिरिंज मिल चुकी है. सभी डाटा एंट्री करके राज्य सरकार को भेजा जा चुका है. इसे लगाने के लिये टीमें व स्थान भी चयनित किया गया है. राज्य सरकार से वैक्सीन और आदेश मिलते ही टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details