उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा का पैसा हड़पने के लिए प्रधान के गुर्गों ने दलित मां-बेटी को पीटा, मामला दर्ज - Sarpataha Jaunpur

जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में प्रधान ने मनरेगा का पैसा हड़पने के लिए दलित महिला और उसकी पुत्री पर हमला कर दिया. प्रधान के गुर्गों की पिटाई से युवती की हालत बिगड़ गई.

etv bharat
दलित मां-बेटी को पीटा

By

Published : Mar 17, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 1:09 PM IST

जौनपुर: जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में प्रधान ने मनरेगा का पैसा हड़पने के लिए दलित महिला और उसकी पुत्री पर हमला कर दिया. प्रधान के गुर्गों ने युवती को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. पीड़िता ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

सरपतहा थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव की दलित महिला कुसुम देवी का आरोप है कि गांव के प्रधान ने मनरेगा में जबरदस्ती उनका और उनके परिवार की महिलाओं का नाम डाल दिया था. इसके बाद धोखे से सबका बैंक अकाउंट नंबर लेकर उसे भी मनरेगा में जोड़ दिया था. कुछ दिन बाद अकाउंट में मनरेगा का पैसा आ गया.

दलित मां-बेटी को पीटा

प्रधान उन महिलाओं पर दबाव डाल रहे थे कि खाते में आए हुए रुपए को निकालकर प्रधान को दे दें. लेकिन, महिलाओं ने पैसा अकाउंट से निकाल कर देने से मना कर दिया. महिलाओं ने प्रधान से कहा कि जब मनरेगा में वह लोग काम नहीं कर रहे थे तो उनका नाम जबरदस्ती क्यों जोड़ा गया.

इससे नाराज प्रधान अपने गुर्गों के साथ बुधवार की शाम कुसुम देवी के घर पहुंचे. घर से कुसुम देवी की पुत्री कुमारी अनामिका को खींचकर बाहर लाकर जमीन पर पटक दिया और बुरी तरह से पीटा. अनामिका की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे लेकर ब्लॉक पर गए. यहां गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें- बेरहम मां की हैवानियत, नवजात के साथ किया ऐसा कि जानकर आपकी रूह कांप जाएगी

महिला कुसुम देवी का आरोप है कि इससे पहले भी प्रधान गांव के कुछ दलितों को मिलाकर उसके परिवार पर हमला किया था. इसमें कुसुम समेत उसकी पुत्री अनामिका और उसकी ननद सुशीला देवी पत्नी दीपक को भी चोट आई हैं. पुलिस ने केवल अनामिका का ही मेडिकल कराया है. पीड़िता ने मुख्यमंत्री समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

इस संबंध में सरपतहां थाने के एसआई नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट, गाली-गलौज समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 17, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details