जौनपुर: जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में प्रधान ने मनरेगा का पैसा हड़पने के लिए दलित महिला और उसकी पुत्री पर हमला कर दिया. प्रधान के गुर्गों ने युवती को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. पीड़िता ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
सरपतहा थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव की दलित महिला कुसुम देवी का आरोप है कि गांव के प्रधान ने मनरेगा में जबरदस्ती उनका और उनके परिवार की महिलाओं का नाम डाल दिया था. इसके बाद धोखे से सबका बैंक अकाउंट नंबर लेकर उसे भी मनरेगा में जोड़ दिया था. कुछ दिन बाद अकाउंट में मनरेगा का पैसा आ गया.
प्रधान उन महिलाओं पर दबाव डाल रहे थे कि खाते में आए हुए रुपए को निकालकर प्रधान को दे दें. लेकिन, महिलाओं ने पैसा अकाउंट से निकाल कर देने से मना कर दिया. महिलाओं ने प्रधान से कहा कि जब मनरेगा में वह लोग काम नहीं कर रहे थे तो उनका नाम जबरदस्ती क्यों जोड़ा गया.
इससे नाराज प्रधान अपने गुर्गों के साथ बुधवार की शाम कुसुम देवी के घर पहुंचे. घर से कुसुम देवी की पुत्री कुमारी अनामिका को खींचकर बाहर लाकर जमीन पर पटक दिया और बुरी तरह से पीटा. अनामिका की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे लेकर ब्लॉक पर गए. यहां गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.