उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मछलीशहर के एक्सिस बैंक में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मछलीशहर में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभियुक्त फरार चल रहे हैं.

By

Published : Dec 19, 2019, 8:40 PM IST

etv bharat
लूट का पुलिस ने किया खुलासा.

जौनपुर: मछलीशहर में 16 नवंबर को दिनदहाड़े हुई एक्सिस बैंक से 15 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्त के शामिल होने के बात कही, जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक लाख बीस हजार रुपये, दो तमंचा, एक लूट की बाइक समेत 24 कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

बैंक में लूट का पुलिस ने किया खुलासा

  • जनपद पुलिस द्वारा मछलीशहर में हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम को स्वाट एवं मड़ियाहूं चौराहे पर लगाया गया था.
  • पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सिस बैंक लूट में शामिल अजीत बाबू लोहार बंधवा की ओर से मछलीशहर की तरफ आ रहा है.
  • पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शख्स काफी शातिर किस्म का है, जो कि 2-2 असलहे लेकर घूमता था.
  • पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने अपना नाम अजीत बताया.
  • अजीत ने मछलीशहर में एक्सिस बैंक से लूट में शरीक होने की बात भी कबूली है.
  • पुलिस ने अजीत के पास से लूट का मोबाइल, एक लाख बीस हजार रुपये, दो तमंचा समेत एक बाइक बरामद की है.

16 नवंबर को मछली शहर स्थित एक्सिस बैंक में लूट का पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है, जिसमें मछली शहर पुलिस स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम शामिल हैं, साथ ही एसपी ग्रामीण संजय भी शामिल थे. अपराधियों के साथ एक महिला भी शामिल है, जिसका नाम गुजरात में भी पंजीकृत है. इस खुलासे के लिए कड़ी मेहनत की गई है.
- अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details