जौनपुर जिले का भदेठी कांड काफी सुर्खियों में रहा है. 9 जून की रात को दो गुटों के विवाद में कई लोगों के घर जले तो कईयों को चोटें आईं. मामले में पुलिस ने 48 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. अभी भी पुलिस 7 आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम की धनराशि को बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है.
फरार आरोपियों की इनाम की धनराशि बढ़ाई गई आगजनी की हुई थी घटना
जौनपुर के थाना सराय ख्वाजा के भदेठी गांव में बच्चों के विवाद को लेकर 9 जून को दो समुदायों में जमकर मारपीट हुई थी. घटना में एक समुदाय के करीब 300 लोगों ने दूसरे समुदाय के 12 से अधिक घरों में आग लगा दी थी. वहीं कई लोग पथराव और माारपीट में घायल भी हुए थे.
फरार आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाई
मामले को प्रदेश की योगी सरकार ने तुरंत संज्ञान में लिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. घटना में 57 लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने अभी तक 48 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं सात फरार आरोपियों पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था. अब इसी इनाम की राशि को बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है. पुलिस अभी भी फरार 7 लोगों की तलाश कर रही है.
पुलिस दे रही दबिश
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि भदेठी कांड में अब तक 48 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीमें दबिश दे रही हैं.