उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 25, 2019, 9:19 PM IST

ETV Bharat / state

जौनपुर: जिला जेल से संचालित होने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तर प्रदेश के जौनपुर पुलिस ने जिला जेल से संचालित होने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 33 बोर का पिस्टल, 26400 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

जेल से संचालित होने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जौनपुरः जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चंदवक थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका संचालन जिला जेल से किया जाता था.

जेल से संचालित होने वाले गिरोह का पर्दाफाश.

जिला जेल से संचालित होता था गिरोह-

  • पुलिस अधीक्षक बिपिन कुमार मिश्र ने बताया कि चंदवक पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.
  • जिसने बीते 15 जुलाई को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की थी.
  • पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया.
  • आरोपियों के पास से 33 बोर का पिस्टल, 4 कारतूस एवं चोरी की एक मोटरसाइकिल, 26400 रुपये बरामद किया है.
  • पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपी जिला जेल में बंद सुभाष यादव गिरोह के सदस्य है,
  • जो जेल में बंद होने के बाद भी संचालन कर रहा है.

बीते दिनों हुए लुट का खुलासा करते हुए चंदवक पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों सुभाष यादव के गैंग के सदस्य हैं. सुभाष यादव जिला जेल में बंद है जहां से गिरोह को संचालन करता है.
-विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details