जौनपुर:जनपद में कोरोना का ईलाज का दावा करने वाले एक कथित बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया जुइयां बाबा उर्फ फारूक नाम का यह शख्स जड़ी बूटियों और दुआओं से कोरोना का गारंटी से इलाज की कहकर लोगों को गुमराह कर रहा था.
जौनपुर: कोरोना मरीजों को ठीक करने का दावा करने वाला बाबा गिरफ्तार
यूपी की जौनपुर पुलिस ने कोरोना मरीजों को ठीक करने का दावा करने वाले एक कथित बाबा को गिरफ्तार किया है. जुइयां बाबा उर्फ फारूक नाम का यह शख्स जड़ी बूटियों और दुआओं से कोरोना मरीजों को सही करने की बात कहकर गुमराह कर रहा था.
कोतवाली मछलीशहर के कथित बाबा फारुख बेखौफ होकर कोरोना मरीजों को जड़ी-बूटियों और दुआओं से ठीक करने का दावा कर रहा था. 15 वर्षों से जादू, टोना, भूत-प्रेत को झाड़-फूंक से इलाज कर लोगों का भला करता चला आ रहा है. इसी से वह अपनी आजीविका चला रहा है. बाबा के कोरोना के इलाज के दावे की खबर पूरे जिले में आग की तरफ फैलने लगी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी कथित बाबा को गिरफ्तार कर लिया और उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
मछली शहर के क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला ने बताया कि जड़ी बूटियों से कोरोना के इलाज का दावा कर रहा था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 269 के तहत केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने के लिए अपील की जा रही है.