उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट में लटका ताला

जौनपुर जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट में ताला लटका हुआ है. इस टॉयलेट को बने 1 साल हो गए, लेकिन आज तक इसका ताला नहीं खुला.

etv bharat
महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट में लटका ताला

By

Published : Jan 9, 2020, 2:38 PM IST

जौनपुर:पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां घर-घर शौचालय बनाए जा रहे हैं. वहीं नगर निगम से लेकर नगर पंचायत स्तर तक सामुदायिक शौचालय और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए गए हैं. जिले में नगर पंचायत स्तर पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए गए हैं, लेकिन ज्यादातर पिंक टॉयलेट में ताला लटका हुआ है.

महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट में लटका ताला.

जनपद के खेता सराय नगर पंचायत में शाहगंज राजमार्ग पर ही महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण 1 साल पहले किया गया था. लेकिन 1 साल पहले बने इन टॉयलेट में आज भी ताला लटका हुआ है.

महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट में बीते 1 साल से ताला लटका हुआ है. जनपद के खेता सराय नगर पंचायत में शाहगंज राजमार्ग पर महिलाओं के लिए एक पिंक टॉयलेट का निर्माण किया गया है. इस शौचालय के निर्माण पर जहां 20 लाख रुपये से अधिक की धनराशि को खर्च किया गया था, लेकिन निर्माण पूरा होने के बाद भी आज तक यह शौचालय महिलाओं के लिए नहीं खुल सका है. शौचालय में ताला लगा होने के कारण महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

शौचालय को बने हुए 1 साल हो गए, लेकिन शौचालय पर ताला लटका हुआ है. मजबूर होकर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है.
-फातिमा, स्थानीय महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details