उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी की राजनीति से अल्पसंख्यक को नहीं, बीजेपी को फायदाः नदीम जावेद - nadeem javed targeted to owaisi

कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने ओवैसी पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. जावेद ने कहा कि ओवैसी से मुसलमानों को कोई फायदा नहीं हो रहा, बल्कि इससे बीजेपी को जरूर फायदा हो रहा.

jaunpur
नदीम जावेद का ओवैसी पर तंज

By

Published : Jan 21, 2021, 7:41 PM IST

जौनपुरःभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. नदीम जावेद ने कहा कि ओवैसी की राजनीति से मुसलमानों को नहीं, बल्कि बीजेपी को फायदा होता है.

कांग्रेस का ओवैसी पर निशाना

तेलंगाना में 9 सीटों पर चुनाव लड़ती है AIMIM
उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के बाद से सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने ओवैसी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों में मात्र 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ती है. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने एक नया विमर्श खड़ा कर दिया है. जहां-जहां मुसलमानों की आबादी ज्यादा है. पूरे देश में वहां पर असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारते हैं.

'बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं ओवैसी'
नदीम जावेद ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि एआईएमआईएम प्रत्याशियों की जीत के आंकड़े न के बराबर है. लेकिन जो विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं, ओवैसी उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. नदीन जावेद ने कहा कि ओवैसी विपक्षी दलों को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी की राजनीति से इस देश के अंदर मुसलमानों को फायदा नहीं हो रहा, बल्कि भारतीय जनता पार्टी को इसका लाभ मिल रहा है.

'बीजेपी से ओवैसी का गठबंधन'
नदीम जावेद ने आगे कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ इस बात को कह रहे हैं कि बीजेपी के साथ ओवैसी का गठबंधन है. असदुद्दीन ओवैसी जो कुछ भी बोलते या करते हैं. वह सब कुछ भाजपा और संघ के इशारे पर ही करते हैं.

'क्षेत्रीय दल बीजेपी के सामने नतमस्तक'
नदीम जावेद ने कहा कि क्षेत्रीय दल पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के आगे नतमस्तक हो गए हैं. मुख्य विपक्षी दल के रूप में केवल कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक काम कर रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के जुबान में बोलती हैं. इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जमीन पर उतरने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details