उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका के पिता ने गला रेतकर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका - प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या जौनपुर

जौनपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या को हादसा दिखाने के प्रयास में हत्यारे ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 2:37 PM IST

जौनपुरःजिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. शव रामदासपुर गांव के प्रयागराज-जौनपुर प्रखंड के रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वावड टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है. मामला प्रेम-प्रसंग काबताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि संदीप का क्षेत्र के ही एक महिला से प्रेम संबंध था. महिला की दो शादी हो चुकी थी. पहली शादी नगर के सिटी कोतवाली स्थित एक गांव में हुई थी. पति की मौत के बाद उसने अपने देवर से कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद दूसरे पति से भी उसका विवाद हो गया. इसके बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी. इसी बीच उसकी दोस्ती ऑटो चालक संदीप से हो गई. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गई. ऑटो चालक संदीप महिला से मिलने उसके घर आने-जाने लगा. इस दौरान महिला के घर में उसके पिता के साथ भी उसका खाना-पीना होता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को भी संदीप महिला से मिलने उसके घर आया था. इसके बाद अगली सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव बरामद हुआ.

आरोप है कि संदीप की हत्या उसकी महिला मित्र के पिता ने की, फिर इसे हादसा दिखाने का प्रयास किया. उसी ने शव को ले जाकर रेलवे ट्रैक के किनारे रख दिया. इसी बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद संदीप की महिला मित्र के घर की तलाशी ली. इस दौरान वहां खून लगा चाकू और कुल्हाड़ी बरामद हुआ. इसके अलावा पुलिस को मौके से शराब की बोतल भी बरामद हुई. आशंका है कि शराब पीने के दौरान दोनो में विवाद हुआ. इसके बाद संदीप की हत्या कर दी गई. घटना के बाद महिला और उसका पिता फरार है.

एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह जफराबाद पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक का नाम संदीप (30) है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःMurder In Bareilly : आशिकी में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details