उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में मतदान शुरू होने से पहले की गई मॉक पोलिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए जिले में मतदान शुरू हो गया है. इससे पहले मतदान कर्मियों ने मॉक पोलिंग कराई. पोलिंग के दौरान ईवीएम में दर्ज किए गए वोट सही पाए गए. जिले में 18 लाख से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By

Published : May 12, 2019, 8:15 AM IST

मतदान के पूर्व कराई गई मॉक पोलिंग.

जौनपुर :लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए जौनपुर और मछली शहर लोक सभा सीट के लिए आज मतदान है. चुनाव के इस महापर्व पर इस बार जिले के मतदाताओं के ऊपर देश की सरकार का भविष्य निर्भर है. जौनपुर लोकसभा सीट के लिए इस बार एक हजार 899 पोलिंग बूथों पर 18 लाख 66 हजार 398 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, मछली शहर लोकसभा सीट पर एक हजार 935 पोलिंग बूथों पर 18 लाख 45 हजार 484 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदान के पूर्व कराई गई मॉक पोलिंग.

35 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला

  • जनपद में 391 क्रिटिकल बूथ और 53 बलरेबल बूथ बनाए गए हैं, वहीं छह हजार से अधिक केंद्रीय सशस्त्र बल भी तैनात किए गए हैं.
  • निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों ने मतदान पूर्व वोटिंग कराई.
  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मछली शहर और जौनपुर की लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा था, लेकिन इस बार दोनों ही सीटों पर बीजेपी को गठबंधन के प्रत्याशियों से कड़ी टक्कर मिल रही है.
  • जौनपुर में इस बार 20 प्रत्याशी वहीं, मछली शहर के 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
  • मतदान के लिए चुनाव कर्मियों ने पूरी तैयारी करके मॉक पोलिंग कराई है.
  • पोलिंग के दौरान ईवीएम में दर्ज किए गए वोट सही पाए गए.

वहीं, लोग भी सुबह से मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आतुर दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details