उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: विक्षिप्त युवक बिजली के पोल पर चढ़ा - मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया. इस दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया, जिसके चलते वह झुलसकर खंभे पर ही लटक गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसको पोल से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

man climbed high tension pole
बिजली को पोल पर चढ़ा युवक

By

Published : May 21, 2020, 7:58 PM IST

Updated : May 21, 2020, 8:15 PM IST

जौनपुर: कोरोना के चलते जहां देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं इन दिनों अपराध से लेकर कई घटनाएं भी ऐसी हो रही हैं, जो लोगों को झकझोर दे रही हैं. ऐसी ही एक घटना जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के चवरी बाजार के निकट हुई. जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक अचानक से बिजली के पोल पर चढ़ गया.

बिजली को पोल पर चढ़ा युवक

जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के चवरी बाजार के निकट एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बिजली रहने के दौरान आचानक पोल पर चढ़ गया है. इसके बाद पोल के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान युवक को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते वह झुलस कर खंभे पर ही उल्टा लटक गया. युवक काफी देर तक खंभे पर तड़पता रहा.

घटना की सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग और पुलिस को दी, तब जाकर बिजली की सप्लाई को बंद किया गया और किसी तरह युवक को उतारकर अस्पताल भिजवाया गया.

Last Updated : May 21, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details