जौनपुर :सिकरारा थाना क्षेत्र के हसनपुर जमुआ गांव निवासी दिनेश उपाध्याय से पीएम मोदी ने मन की बात की. दिनेश ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर हैं. वह मुंबई में 14 वर्षों से ऑक्सीजन टैंकर चला रहे हैं. पीएम मोदी से बात करने के बाद वह बेहद उत्साहित नजर आए.
मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनेश उपाध्याय से पूछा कि वह कब-कब घर जाते हैं. दिनेश ने बताया कि 8-9 महीने में एक बार घर जाते हैं. हालांकि घरवालों का फोन लगातार आता रहता है. कोविड के इस दौर में स्थिति गंभीर होने पर घर वाले भी चिंतित थे. संक्रमण के इस दौर में उन्हें अपना कर्तव्य भी पूरा करना था इसलिए वह लगातार ऑक्सीजन टैंकर चला रहे थे.
ईटीवी भारत से टेलीफोन पर हुई बातचीत में दिनेश ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करके वह बेहद उत्साहित हैं. देश के प्रधानमंत्री ने एक टैंकर ड्राइवर से बात की. इससे बड़ा दिन उनकी जिंदगी में कुछ नहीं हो सकता. वह कभी सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि देश के प्रधानमंत्री से किसी दिन उनकी बात होगी. वह अब अपना काम दोगुने उत्साह से करेंगे.