जौनपुर:जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सलामतपुर गांव में आज तड़के सुबह आंधी-तूफान के बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ में आग लग गई, जिसके बाद पेड़ धू-धू कर जलने लगा. ग्रामीणों को जैसे ही पेड़ में आग लगने की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में उसे देखने पहुंच गए. वहीं आग लगने का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जौनपुर: आंधी-तूफान के बाद गिरी आकाशीय बिजली, धू-धू कर जलने लगा पेड़
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आंधी-तूफान के बाद एक आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके बाद पेड़ धू-धू कर जलने लगा. इस दौरान किसी ने पेड़ के जलने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आकाशी बिजली गिरने से जला आम का पेड़.
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के बाद पेड़ में आचानक आग लग गई, जिससे पेड़ धू-धू कर जलने लगा. ग्रामीणों ने आगे बताया कि उन्होंने इसकी सूचना दमकल दस्ते को दी थी, लेकिन इसके बाद भी आग बुझाने के लिए वह नहीं पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पेड़ को जेसीबी की मदद से उखड़वा दिया.
इसे भी पढ़ें-कोरोना LIVE : अब तक 1,694 मौतें, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब