उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: चुनावी रंजिश में अधेड़ की गोली मारकर हत्या - युवक की गोली मारकर हत्या

यूपी के जौनपुर जिले में चुनावी रंजिश के चलते एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.

चुनावी रंजिश में अधेड़ की गोली मारकर हत्या
चुनावी रंजिश में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 29, 2021, 2:55 AM IST

जौनपुर: जिले में लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कुंवारदा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिसबल पहुंच कर छानबीन कर रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक
जानिए पूरा मामला
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंवरदा गांव में देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गयी. एक पक्ष के द्वारा तमंचे से फायर कर दिया गया, जिसकी गोली रामजीत के गले में जा लगी, जिसके बाद उन्हें किसी तरह जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर एक बार दोनों पक्ष में कहासुनी हुई थी. चुनाव को लेकर दोनों पक्ष के बीच तनाव था. पेशे से रामजीत यादव मिठाई की दुकान चलाते थे. उनके भाई पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. उसी गांव के स्वामीनाथ मिश्र से उनका विवाद हो गया.
पूरे मामले में देर रात अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में परिजन की तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर में पुत्र ने बताया कि उनके पिताजी और चाचाजी टहलने गए हुए थे. उनका विवाद गांव के ही दो लोगों से हो गया. गाली गलौज के बाद मारपीट हो गयी. दूसरे पक्ष की तरफ से उनके बेटों ने पिस्टल निकाल कर गोली मार दी. इस घटना के संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.इसके अलावा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details