जौनपुर :जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी पहुंच चुके हैं. मतदान केंद्र पर एजेंट के सामने मॉक पोल कराया गया.
मल्हनी विधानसभा उपचुनाव: मतदान से पहले हुआ मॉक पोल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व मॉक पोल कराने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है. इसी के मद्देनजर मतदान केंद्र पर एक घंटा पहले मॉक पोल किया गया.
मल्हनी विधानसभा में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि ये त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. इस बार मतदान केंद्र पर कोरोना महामारी को लेकर सुरक्षा के कड़े इतेजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र पर पहुंच रहे मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. केंद्र पर मास्क तथा सेनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं. बता दें कि मतदान प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व मॉक पोल कराने का आदेश चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है. इसी के मद्देनजर मतदान केंद्र पर एक घंटा पहले मॉक पोल किया गया.