जौनपुर:जिले केसरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में 9 जून 2020 को दो पक्षों के बीच हुई हिंसा की घटना के मुख्य आरोपी जावेद सिद्दीकी ने जमानत पर रिहा होने के बाद प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेष की भावना से काम करने का आरोप लगाया. भदेठी कांड के मुख्य आरोपी और सपा नेता जावेद सिद्दीकी ने कहा कि, राजनीतिक द्वेष के कारण मुझे फंसाने का काम किया गया है.
इसके साथ ही ईटीवी भारत से बात करते हुए जावेद सिद्दीकी ने कहा कि, दो पक्षों के बीच हुआ मामूली विवाद प्रशासन की ना समझी के कारण इतनी बड़ी घटना में बदल गया.
'घटना में मेरी कोई भूमिका नहीं'
दरअसल, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में पशुओं की लड़ाई के बाद दो पक्ष आपस में लड़ने लगे. जिसके बाद ये मामला दो पक्षों के बीच हिंसा में बदल गया. इस मामले में प्रशासन ने सपा नेता जावेद सिद्दीकी को मुख्य आरोपी मानते हुए रासुका (NSA) लगाया था.