जौनपुर: सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में सबको शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटी हुई है. सरकार अपनी इस मुहिम में अब कामयाबी की तरफ है, तो वहीं जिले में विकास भवन से शुरू होने वाली इस योजना के सरकारी शौचालय पर ही ताला लटका हुआ है. जिले का विकास भवन चार मंजिले का बना हुआ है. इस इमारत के प्रत्येक तल पर शौचालय का निर्माण किया गया है, लेकिन सभी तलों के शौचालयों में ताला लटकता नजर आ रहा है.
विकास भवन के शौचालयों पर लगा ताला.
प्रतिदिन 2 से 3 हजार लोग आते हैं कार्यालय
जिले के विकास भवन में प्रतिदिन 2 से 3 हजार लोग योजना की जानकारी और अपने काम से आते हैं. ऐसे में सरकारी विभागों के शौचालयों पर ताला लटकना आम आदमी को निजी शौचालय का प्रयोग करने पर मजबूर कर रहा है.
बाहरी लोगों और आवारा कुत्तों के चलते बंद किया गया शौचालय
विकास भवन की दीवारों पर स्वच्छ भारत और शौचालय की ढ़ेर सारी जानकारियां लिखी हुई है, लेकिन हकीकत में विकास भवन की 4 मंजिला इमारत में बने हुए शौचालय को विभाग के कर्मियों ने निजी शौचालय बनाकर ताला लगा दिया है. ऐसे में विभाग में तैनात सफाई कर्मी सुशील कुमार का कहना है कि बाहरी लोगों और आवारा कुत्तों के चलते इन शौचालयों पर ताला लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें:-जौनपुर: फेसबुक के जरिए हुआ प्यार, स्टेशन पर मिला इनकार
आवारा कुत्तों और बाहरी लोगों के चलते शौचालय गंदे हो जाते हैं, इसलिए उस पर ताला लगा दिया गया है.
सुशील कुमार, सफाई कर्मी, विकास भवन
शौचालय पर ताला नहीं होना चाहिए, अगर यदि ऐसा है तो वह इसकी जांच कराएंगे.
गौरव वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर