जौनपुरः जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गर्दन अर्जानी मोहल्ले में एलआईसी एजेंट का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. लोगों का आरोप है कि मोहल्ले के करीब 150 से ज्यादा लोगों से एलआईसी बांड धारकों के साथ ही जमीन एवं बॉन्ड के नाम पर करीब चार करोड़ का फर्जीवाड़ा एलआईसी एजेंट ने किया है. इससे पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत कर जांच की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही एलआईसी एजेंट की गिरफ्तारी की बात कही है.
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गर्दन अर्जानी मोहल्ले में पिछले 35 सालों से रह रहा धीरज कुमार द्विवेदी एलआईसी एजेंट का काम करता था, जिस पर स्थानीय लोगों ने एलआईसी बांड के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है.