उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: 4 करोड़ की रकम के साथ एलआईसी एजेंट फरार - जौनपुर समाचार

यूपी के जौनपुर जिले में एलआईसी एजेंट के तकरीबन चार करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. पीड़ितों का कहना है कि आरोपी पिछले 35 सालों से मोहल्ले में रहता था. साथ ही आरोप है कि आरोपी एजेंट 150 लोगों का करीब 4 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उपस्थित पीड़ित.

By

Published : Jan 25, 2020, 6:34 PM IST

जौनपुरः जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गर्दन अर्जानी मोहल्ले में एलआईसी एजेंट का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. लोगों का आरोप है कि मोहल्ले के करीब 150 से ज्यादा लोगों से एलआईसी बांड धारकों के साथ ही जमीन एवं बॉन्ड के नाम पर करीब चार करोड़ का फर्जीवाड़ा एलआईसी एजेंट ने किया है. इससे पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत कर जांच की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही एलआईसी एजेंट की गिरफ्तारी की बात कही है.

करोड़ों की चपत लगाकर फरार हुआ एलआईसी एजेंट.

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गर्दन अर्जानी मोहल्ले में पिछले 35 सालों से रह रहा धीरज कुमार द्विवेदी एलआईसी एजेंट का काम करता था, जिस पर स्थानीय लोगों ने एलआईसी बांड के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुरः सरकार के निर्देश सिर्फ कागजों तक, ...कुछ और है गौशालाओं की जमीनी हकीकत

पीड़ित डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि 2021 में मेरा बांड पूरा हो रहा था, जिसे 2017 में ही एलआईसी के कर्मचारियों से मिलीभगत कर पूरा पैसा निकाल लिया गया. पैसा सत्यम मिश्रा के खाते में भेजा गया, जिसकी मैंने एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि पुलिस मामले में लापरवाही दिखा रही है और धीरज द्विवेदी को ढूंढने में मदद नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details