उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: विकास के नाम पर काटे गये 554 हरे पेड़

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़कों का चौड़ीकरण चल रहा है, जिसके चलते दो दिन के भीतर 554 पेड़ काट दिये गये. दरअसल जिस तरह से हरे पेड़ों को काटा जा रहा है, उससे जिले में हरियाली को लेकर बड़ा संकट मंडराने लगा है.

स्पेशल जौनपुर।। सड़विकास के नाम पर काटे जा रहे पेड़क चौड़ीकरण के नाम पर 2 दिन में काट दिए गए 554 पेड़।

By

Published : Jul 6, 2019, 1:42 PM IST

जौनपुर:आजमगढ़ हाईवे के चौड़ीकरण के चलते इन दिनों जिले के विथार गांव के पास पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का काम जारी है. बीते 2 दिनों के भीतर इस क्षेत्र के 2 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 554 पेड़ काट दिए गए, इसमें ज्यादातर पेड़ बड़े और पुराने थे, जिनको कटने से वहां के स्थानीय लोग भी परेशान दिखे.

विकास के नाम पर काटे जा रहे हरे पेड़.

आखिर ये कैसा विकास

  • विकास की पहली शर्त है विनाश, पर्यावरणविद की कही गई बातें सच साबित होती दिखाई देने लगी हैं
  • गौरव बादशाहपुर से जौनपुर तक फोरलेन के निर्माण का कार्य जारी है.
  • दोनों पटरियों पर लगे पेड़ों की कटान का काम भी तेजी से चल रहा है.
  • इस हाईवे पर 2 दिन के भीतर 554 हरे पेड़ काट दिये गए.
  • जिससे जनपद में हरियाली का बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है.
  • आधुनिकीकरण की इस आंधी में पर्यावरण को ताक पर रख दिया गया है.

2 किलोमीटर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दोनों पटरियों पर 554 पेड़ काटे जाने हैं. जिसके तहत उनको इन पेड़ों को काटने की अनुमति भी मिली हुई है.
जेपी मिश्रा, वन निरीक्षक, जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details