जौनपुर:जिले में रविवार कोनगर पालिका अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में अचानक से एक युवती रोते हुए मंच पहुंच गई. युवती रोते हुए कह रही थी कि आप लोग यहां पर कार्यक्रम कर रहे हैं. वहां मेरे भाई को पुलिस मारते हुए थाने ले गई है. कल मेरे भाई की शादी है, उसका क्या कसूर है.
शपथ ग्रहण समारोह में रोते हुए पहुंची युवती, बोली- मेरे भाई की शादी है उसे छोड़ दो - शपथ ग्रहण समारोह में भाई को छुड़ाने की मांग
जौनपुर में एक युवती शपथ ग्रहण मंच पर रोते हुए पहुंच गई. युवती अपने भाई को पुलिस द्वारा छुड़ाने की मांग कर रही थी. एसपी सिटी के आश्वसान के बाद युवती शांत हो गई.
इस दौरान मंच पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित तमाम अधिकारी व शपथ लेने के लिए कई सदस्य व अध्यक्ष मौजूद थे. लेकिन, किसी ने भी युवती की बात नहीं सुनी. फिर मंच से एंकर ने पुलिस वालों से युवती की सुनवाई करने की बात कह कर कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी युवती को अपने साथ ले गए. इसी दौरान युवती रोते हुए कह रही थी कि मेरा भाई सिर्फ जाम में गाड़ी लेकर जा रहा था. जिस पर पुलिस उसे मारते हुए थाने ले गई.
कार्यक्रम समापन के बाद फिर से युवती अपनी मां के साथ रोते हुए वापस आ गई और रोते हुए अपने भाई को छोड़ने के लिए एसपी सिटी व अन्य पुलिस अधिकारियों से कहने लगी. युवती का कहना था कि कल मेरे भाई की शादी है, जिसकी कोई गलती नहीं है. फिर भी पुलिस वालों ने उसे मारकर बंद कर दिया है. इस पर एसपी सिटी ने महिला को आश्वासन दिया कि अभी तुम्हारे भाई को छोड़ दिया जाएगा. तब जाकर महिला शांत हुई, फिर कुछ देर बाद अपने भाई को साथ लेकर चली गई.
यह भी पढ़ें: होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवतियां और 2 युवक आपत्तिजनक सामाग्री के साथ गिरफ्तार