जौनपुर: धनंजय सिंह के पिता और रारी के पूर्व विधायक राज देव सिंह ने गुरुवार देर रात प्रेस वार्ता की. उन्होंने इस दौरान लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ पुलिस से धनंजय सिंह की जान को खतरा है.
रारी के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने प्रेस वार्ता में पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गलत तरीके से मुकदमे में वांछित दिखाकर जनता में उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध संपत्ति अर्जित करने की अनर्गल बातें भी की जा रही हैं. राजदेव सिंह ने कहा कि मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में धनंजय सिंह ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था. धनंजय सिंह के पास अवैध रूप से अर्जित की गई कोई भी संपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह के पास चुनाव में घोषित संपत्ति के अलावा अन्य कोई भी संपत्ति नहीं है.