जौनपुर : जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने सपा नेता पर गोली से फायर कर दी. जिससे उनकी पत्नी को गोली लग गई. महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया. जहां पर प्रारंभिक उपचार कर डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. परिजनों के तहरीर पर पुलिस आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है.
जौनपुर: चुनावी रंजिश में सपा नेता पर फायरिंग, पत्नी घायल
यूपी के जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने एक सपा नेता पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी पत्नी को गोली लग गई. घायल महिला को अस्पताल में फर्ती कराया है. वहीं गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है.
दरअसल, जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के रैदासपुर में बीती रात गोली चलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना में सपा नेता चंद्रशेखर यादव की पत्नी घायल हो गईं. चंद्र शेखर यादव ने बताया कि कल चुनाव में धनंजय सिंह के समर्थकों से उनकी कहासुनी हो गई थी. जिससे उन्हें 2 दिनों के अंदर देख लेने की चेतावनी दिया था. जिसके बाद वो सब गोली मारने के लिए उनके घर पर आए थे. उनका कहना था कि उनकी पत्नी उन्हें खाना दे रही थीं इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिससे गोली उनकी पत्नी को जा लगी. चंद्रशेखर ने बताया कि बाइक से 3 लोग आए थे. जिसमें से 2 लोगों को वो जानते हैं. अंधेरा होने के कारण वे एक को पहचान नहीं पाए. फिलहाल पुलिस ने चंद शेखर के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है.
एसपी ग्रामीण त्रिभुवन ने बताया कि कल बक्सा थाना क्षेत्र के रैदासपुर में पुरानी रंजिश को लेकर गोली चली है. जिसमें एक महिला को गोली लगी है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया. लोगों का कहना था कि गोली चलने के बाद वो लोग पटाख समझे थे. लेकिन चिल्लाने की आवाज पर पता चला कि गोली चली है. पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं पिस्टल बेडरूम बेड पर रखा मिला था. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.