उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: लूट का विरोध करने पर दुकान संचालक को मारी गोली

जौनपुर के बरसठी थाना इलाके में लूट का विरोध करने पर एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया. घटनास्थल से एक आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ चल रही है.

ETV BHARAT
अस्पताल में भर्ती घायल

By

Published : Dec 8, 2019, 12:27 PM IST


जौनपुर: खोइरी गांव में लूट की वारदात का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को सरेआम गोली मार दी. बदमाश संचालक से 40 हजार की रकम लेकर भाग रहे थे. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर व्यापारी को घायल कर दिया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. घटना से इलाके में खौफ का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

घटना की जानकारी देते घायल का भाई

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने संचालक को मारी गोली

  • लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को मारी गोली दी.
  • घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया.
  • 40 हजार की रकम लेकर बदमाश भाग रहे थे.
  • घटनास्थल से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
  • बरसठी थाना इलाके के खोइरी गांव की घटना है.

इसे भी पढ़ें- जौैनपुर: मां-बेटी की सड़क हादसे में मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

एसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया की बरसठी थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विनोद यादव की दुकान पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने संचालक को गोली मार दी. संचालक की हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. और मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details