जौनपुर:सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं इस प्रयास के लिए आज किसानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों को जोड़ा गया. किसानों ने खेती में आ रही समस्या का जहां कृषि वैज्ञानिकों से समाधान पूछा तो वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने भी उन्नत खेती करने के आधुनिक तरीके बताए. जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र से लेकर सभी ब्लॉक पर आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के हजारों किसान लाभान्वित भी हुए.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बताए उन्नत खेती के तरीके
- जौनपुर में 5 लाख पचास हजार किसान पंजीकृत हैं.
- किसानों को किसान सम्मान निधि योजना जैसी लाभकारी योजना का लाभ भी दिया जा रहा है.
- सरकार इन योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयास कर रही है.
- इसी क्रम में बुधवार को जनपद के सभी ब्लॉक और कृषि विज्ञान केंद्रों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम में जनपद के हजारों किसानों ने भाग लिया.
- कार्यक्रम का उद्देश्य था कि किसान कृषि वैज्ञानिकों से सीधे अपनी खेती में आ रही समस्या का समाधान पूछे.
- वीडियो कांफ्रेंसिंग मे वैज्ञानिकों ने किसानों को आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ अन्य साधन अपनाने के तरीके भी बताए.