उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जन औषधि केंद्र की हालत बदहाल, 600 में केवल 35 दवाएं ही मौजूद - 35 medicine stocks

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन औषधि केंद्र के में पिछले दो महीने से दवाओं की कमी है. केवल 600 में 35 दवाईयां ही बची हैं.

etv bharat
जन औषधि केंद्र की हालत बदहाल

By

Published : Dec 20, 2019, 9:02 PM IST

जौनपुर: जनपद में जन औषधि केंद्र के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके लिए सभी जिलों में जिला अस्पताल और शहर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं.

जन औषधि केंद्र की हालत बदहाल

सरकार का दावा फेल

इन जन औषधि केंद्रों पर 600 दवाएं उपलब्ध कराने का सरकार का दावा है. वहीं यहां उपलब्ध दवाएं बाजार की दवाओं से 80 फीसदी तक सस्ती हैं लेकिन जनपद के जन औषधि केंद्र पर इन दिनों दवाओं का अकाल है. ये केंद्र पिछले 1 साल से संचालित है, पर यहां दो महीने से 600 में सिर्फ 35 दवाइयों का स्टॉक है. जिसके चलते मरीजों को जन औषधि केंद्र से निराश हो कर लौटना पड़ रहा है और बाजार से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं.

जौनपुर: मानधन योजना के तहत जनपद में अब तक 9,022 लोगों ने कराया पंजीकरण

पिछले 2 महीनों से उसके केंद्र पर दवाओं की कमी है. फिलहाल इस समय 600 में केवल 35 दवाएं ही मौजूद हैं.

-कर्मवीर, जन औषधि केंद्र संचालक

इस केंद्र से काफी सस्ती और अच्छी दवाई मिलती है जिससे उनको काफी फायदा पहुंचता है. लेकिन इन दिनों दवाओं की कमी के चलते दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिसके कारण उनको बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं.

-नरेंद्र, मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details