उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक लाइव के दौरान भाजपा विधायक की फिसली जुबान, वीडियो वायरल - भाजपा विधायका का वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का फेसबुक लाइव के दौरान जुबान फिसलने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा विधायक कोरोना का शुभारम्भ कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं विधायक ने सफाई देते हुए वायरल वीडियो को विपक्षियों की चाल बताया है.

facebook live video of bjp mla ramesh chandra mishra
भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की फेसबुक लाइव के दौरान जुबान फिसली.

By

Published : May 8, 2020, 3:20 PM IST

जौनपुर:कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. जनप्रतिनिधि अलग-अलग तरीकों से इस संकट की घड़ी में जनता की मदद कर रहे हैं. भाजपा के बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा जहां खाद्यान्न देकर मदद कर रहे हैं तो वहीं लॉकडाउन के पहले दिन से ही फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से जुड़ते हैं और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद समाधान भी अधिकारियों से कराते हैं.

भाजपा विधायक की फिसली जुबान.

भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की फेसबुक लाइव के दौरान जुबान फिसल गई और उनके मुंह से 'कोरोना का शुभारंभ' शब्द निकल गया. इस पर विपक्षी नेताओं ने उनका खूब मजाक उड़ाया है. उनका यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को सपा नेत्री पंखुड़ी पाठक ने भी ट्विटर से शेयर किया था.

भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा.

BJP जिला उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, परिवार के 5 लोग घायल

वहीं अब भाजपा विधायक ने इस वायरल वीडियो को विपक्षियों की चाल बताया है. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर तब तक कुछ नहीं बोलूंगा, जब तक मैं अपना लाइव पूरा नहीं देख लेता कि कहीं उसमें कोई कट, पेस्ट तो नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details