जौनपुर:लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके इसके लिए बिजली विभाग समय के साथ साथ नई तकनीकों का प्रयोग कर रहा है. इसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे कि उपभोक्ता द्वारा इस्तेमाल किए गए हर यूनिट का बिजली का बिल वसूला जा सके. लेकिन इन दिनों बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर के चलते लोगों के घरों का बजट बिगड़ चुका है. पहले जिन उपभोक्ताओं का बिजली का बिल कम आता था, उन्हीं उपभोक्ताओं का इन दिनों बिजली के उपकरणों का कम उपयोग करने के बाद भी ज्यादा बिल आ रहा है. जो लोगों को काफी परेशान कर रहा है. वहीं लगातार बिजली विभाग में ऐसे मनमाने बिलों की शिकायतें पहुंच रही हैं, लेकिन लोगों की समस्याओं का निवारण नहीं हो पा रहा है.
जौनपुर: स्मार्ट मीटर के मनमाने बिल से बिगड़ रहा उपभोक्ताओं का बजट
यूपी के जौनपुर जिले में इन दिनों बिजली उपभोक्ता नए स्मार्ट मीटर लगने से परेशान हैं. बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि नए स्मार्ट मीटर से मनमाना बिल वसूला जा रहा है.
स्मार्ट मीटर के मनमाने बिल से बिगड़ रहा उपभोक्ताओं का बजट
जिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल से शिकायत है. उनके यहां मीटर के बगल में एक दूसरा मीटर लगा कर उनकी रीडिंग को देखने के लिए उपयोग किया जाता है, जिससे कि मीटर की गड़बड़ी पकड़ ली जाती है. वहीं उनके खंड स्तर पर ऐसी शिकायतें लगातार आ रही हैं, जिनका निवारण भी किया जा रहा है.
ई. एके मिश्रा, अधीक्षण अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
Last Updated : Sep 13, 2020, 6:48 PM IST