जौनपुर: जिले के शाही ईदगाह पर सोमवार को ईद उल अजहा के अवसर पर हजारों लोगों ने नमाज अदा किया. लोगों ने अल्लाह से प्रार्थना किया कि कश्मीर में अमन चैन बना रहे और वहां के लोग खुशहाल रहें. ईद उल अजहा और सावन का आखिरी सोमवार होने के कारण प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये थे.
शाही ईदगाह पर उमड़ा नमाजी का सैलाब-
पूरे देश में ईद उल अजहा और सावन का आखिरी सोमवार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. शहर के शाही ईदगाह पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी समेत पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, सांसद श्याम सिंह यादव, पूर्व मंत्री केपी यादव आदि ने लोगों से लगे लगकर ईद उल अजहा की बधाई दी.
इसे भी पढ़ें :-