उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसए ऑफिस के बाद अब भगवा रंग में रंगा जौनपुर जिला अस्पताल - भगवा रंग

जौनपुर जिला अस्पताल भी अब भगवा रंग में रंग दिया गया है. जिला अस्पताल के ऊपर लगा साइन बोर्ड भगवा कलर का कर दिया गया है. वहीं अस्पताल के अंदर कई संकेतक भी केसरिया रंग के कर दिए गए हैं.

जौनपुर जिला अस्पताल.

By

Published : Jul 13, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 4:44 PM IST

जौनपुर: प्रदेश में सरकारी बसों और सरकारी इमारतों पर तेजी से भगवा रंग चढ़ने लगा है. प्रदेश को अपने रंग में रंगने की परंपरा कोई नई नहीं है. इससे पहले सपा और बसपा सरकारों ने भी अपने पसंदीदा रंग में प्रदेश में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश की है. जौनपुर में भी अब तेजी से भगवाकरण हो रहा है. पहले जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा गया. अब जिला अस्पताल में भी भगवाकरण शुरू हो गया है.

जिला अस्पताल का रंग भी हुआ भगवा.

जिला अस्पताल भी हुआ भगवा

  • जिला अस्पताल के ऊपर लगा साइन बोर्ड भगवा कलर का कर दिया गया है.
  • अस्पताल के अंदर कई संकेतक भी केसरिया रंग के कर दिए गए है.
  • अस्पताल में 108 नंबर एंबुलेंस में स्ट्रेचर की सीट का कवर भी भगवा रंग में रंग दिया गया है.

जिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि अस्पताल के बोर्ड पहले वाले रंग में ही रंगे गए हैं. वहीं अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 13, 2019, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details