उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल अलर्ट, मरीजों के लिए 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी जिले में 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने का निर्देश दिए हैं. जौनपुर जिला अस्पताल में भी 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

10 बेड का आइसोलेशन वार्ड
10 बेड का आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Jan 31, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 10:48 AM IST

जौनपुरःचीन में बढ़ते कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी जिले में 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने का निर्देश दिए हैं. इसके तहत जनपद के जिला चिकित्सालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पताल में एक पैथोलॉजिस्ट एवं टेक्नीशियन नियुक्त कर दिए गए हैं. अगर किसी भी मरीज में कोई कोरोना वायरस की लक्षण मिलते हैं, तो उसका स्वाप कल्चर करके एआईबी पुणे जांच के लिए भेजने का कार्य किया जाएगा.

मरीजों के लिए 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड.
कोतवाली थाना अंतर्गत शहीद उमा सिंह जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से निपटने के लिए शासन के आदेश पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जैसे ही किसी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाएंगे, तो लैब टेक्नीशियन द्वारा स्वाप कल्चर करके एआईबी पुणे भेजा जाएगा.

एनएचआरएम टीम के सदस्य डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस का केस भारत में अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन सरकार ने उसके लिये इंतजाम किए हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार ने थर्मल स्कैनर लगाया है. अगर चाइना से कोई ट्रेवल करके आ रहा है, तो उसको कहा गया है वो अपने घरों में 28 दिन के लिए आइसोलेटेड रहे. इसका अभी तक न तो कोई ट्रीटमेंट है और न ही वैक्सीन है.

जिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. एके शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए शासन के निर्देश के क्रम में एक 10 बेड का आइसोलेटेड वार्ड तैयार करा दिया गया है. कोई मरीज संदिग्ध मिला तो, उसको प्रोटेक्टिव मास्क पहनाया जाएगा, साथ ही हॉस्पिटल का स्टाफ भी पहनेगा. उसका स्वाप कल्चर करके एनआईबी पुणे भेजा जायेगा. एक पैथोलॉजिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details