जौनपुर :बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर परीक्षा केंद्रों की सख्त निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं मगर नेटवर्क समस्या के चलते इस काम में काफी दिक्कतें आ रही हैं. परीक्षा केंद्रों को राउटर की मदद से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे एक ही जगह से सभी केंद्रों की निगरानी हो सके. अब कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी मोबाइल फोन से परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं.
नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से परीक्षा केंद्रों की निगरानी में दिक्कत
जौनपुर में नेटवर्क की समस्या के चलते परीक्षा केंद्रों की निगरानी करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों को राउटर की मदद से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी अब मोबाइल फोन से परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं.
जौनपुर में 238 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. परीक्षा में 90 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हैं. नेटवर्क की समस्या के चलते कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग में दिक्कतें आने लगी जिसके चलते कर्मचारी परीक्षा केंद्रों को अपने मोबाइल फोन पर बारी-बारी से देख रहे हैं.
कंप्यूटर पर बोर्ड परीक्षा की निगरानी में नेटवर्क की समस्या है, जिसका समाधान निकाल लिया गया है. अब मोबाइल के जरिए इन परीक्षा केंद्रों की निगरानी बेहतर तरीके से हो रही है.
अभिषेक सिंह, तकनीकी सहायक कंट्रोल रूम
बोर्ड परीक्षा की निगरानी में सॉफ्टवेयर की वजह से दिक्कत आ रही है, लेकिन इस समस्या का समाधान अब मोबाइल के जरिए निकाला गया है. मोबाइल पर बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी हो रही है.
रमेश चंद यादव, कंट्रोल रूम प्रभारी