जौनपुर:उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगा है.यहां नगर क्षेत्र स्थित मधुरम न्यूरो हॉस्पिटल में सिकरारा में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों की जमकर पिटाई की. इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए.
जौनपुर के सिकरारा स्थित मधुरम न्यूरो हॉस्पिटल में सिकरारा निवासी रमाकांत यादव की पत्नी उषा यादव ब्रेन हेमरेज के बाद भर्ती थी. अस्पताल के आईसीयू यूनिट में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार की रात अचानक उषा यादव की मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट में कई चिकित्सक और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मारपीट का पूरा वीडियो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मधुरम न्यूरो हॉस्पिटल के चिकित्सकों की पिटाई से नाराज प्राइवेज अस्पतालों के चिकित्सकों ने वाराणसी लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों की तहरीर पर रमाकांत यादव और उनके साथियों समेत 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया.