उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला मरीज की अस्पताल में मौत, नाराज परिजनों ने चिकित्सकों और कर्मचारियों को पीटा - ब्रेन हेमरेज महिला की मौत

आरोपी है कि जौनपुर के एक निजी अस्पताल (Jaunpur Private Hospital) में चिकित्सकों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों और कर्मचारियों की जमकर पिटाई की. इस बात से नाराज चिकित्सकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया.

ु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 12:25 PM IST

एसपी सिटी ने बताया.

जौनपुर:उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगा है.यहां नगर क्षेत्र स्थित मधुरम न्यूरो हॉस्पिटल में सिकरारा में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों की जमकर पिटाई की. इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए.

जौनपुर के सिकरारा स्थित मधुरम न्यूरो हॉस्पिटल में सिकरारा निवासी रमाकांत यादव की पत्नी उषा यादव ब्रेन हेमरेज के बाद भर्ती थी. अस्पताल के आईसीयू यूनिट में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार की रात अचानक उषा यादव की मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट में कई चिकित्सक और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मारपीट का पूरा वीडियो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मधुरम न्यूरो हॉस्पिटल के चिकित्सकों की पिटाई से नाराज प्राइवेज अस्पतालों के चिकित्सकों ने वाराणसी लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों की तहरीर पर रमाकांत यादव और उनके साथियों समेत 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया.

एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि एक निजी अस्पताल में महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान कई कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई. इस बात से नाराज चिकित्सकों ने वाराणसी लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया था. जहां वह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने चिकित्सकों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस चिकित्सकों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें- गोंडा में रंगदारी मांगने आए दबंगों ने नर्सिंग होम संचालक के भाई व स्टाफ को पीटा, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें- Etawah District Hospital: इमरजेंसी वार्ड में युवतियों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details