उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में गोली मारकर कोचिंग सेंटर संचालक की हत्या, वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन

जौनपुर में कोचिंग सेंटर में सो रहे संचालक की गोली मारकर हत्या (Jaunpur youngman murder) कर दी गई. पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

जौनपुर में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जौनपुर में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 1:19 PM IST

जौनपुर में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जौनपुर : जिले के जफराबाद इलाके में शनिवार की रात कोचिंग सेंटर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक कोचिंग सेंटर चलाता था. वह रात में वहीं पर सो जाया करता था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. एसपी जौनपुर, सीओ सिटी और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.

कोचिंग सेंटर में घुसकर मारी गोली :सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जफराबाद इलाके के गद्दीपुर गांव का रहने वाला अजय कुशवाहा पुत्र आलोक मौर्या गांव में ही कोचिंग सेंटर चलाता था. सुबह चार बजे से ही उसकी कोचिंग शुरू हो जाती थी. वह अक्सर सेंटर पर ही सो जाया करता था. शनिवार को भी वह सेंटर में ही सोया हुआ था. रात में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी मिले पर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, थाना अध्यक्ष जाफराबाद किशोर चौबे के अलावा एसओजी की टीम भी पहुंच गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है. वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.

परिजन बोले- किसी ने नहीं थी रंजिश :अजय के परिजन विनोद कुमार ने बताया कि अजय उनका भतीजा था, भोर में घटना की जानकारी मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे. उसके सीने में भी गोली लगी थी. हम लोगों ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी. हम लोगों की किसी से रंजिश नहीं थी. किसी से वाद-विवाद की जानकारी नहीं है. अजय पहले दो से तीन अन्य लोगों के साथ सेंटर पर सोता था, लेकिन शनिवार रात को वह अकेला था. करीब रात में एक से तीन बजे के बीच उसे गोली मारी गई. हम चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की सही तरीके से जांच करें और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे.

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य :नगर पालिका अध्यक्ष रामसूरत मौर्या ने बताया कि अजय काफी सज्जन थे. कुछ बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. एसपी से वारदात को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं सीओ ने बताया कि परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा. एसपी ने चार टीमों का गठन किया है.

यह भी पढ़ें :जौनपुर में लूट के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, दाहिने पैर में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details