जौनपुर:एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा नागरिक संशोधन विधेयक को देश के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए संसद में लाई है.
कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि देश में जहां बेरोजगारी, महिला अपराध से लेकर किसान उत्पीड़न के मामले प्रमुख समस्या है. वहीं बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन इन मुद्दों पर कोई चर्चा न करके भाजपा नागरिक संशोधन विधेयक लाई है, जो कि संविधान के खिलाफ है. साथ ही कहा कि भाजपा एक झूठ की पार्टी है, जो व्यक्ति भाजपा में शामिल हो जाता है, वह गंगा नहा लेता है.
जनता के सामने झूठ परोसती है भाजपा
कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में नागरिक संशोधन विधेयक को संविधान के खिलाफ बताते हुए इसका पुरजोर विरोध भी किया.