उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नागरिक संशोधन विधेयक संविधान के खिलाफ: भगवती प्रसाद चौधरी - जौनपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंचे कांग्रेस के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नागरिक संशोधन विधेयक को संविधान के खिलाफ बताते हुए कहा कि भाजपा बहुमत का नाजायज फायदा उठा रही है.

etv bharat
कांग्रेस के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी से खास बातचीत.

By

Published : Dec 12, 2019, 4:48 PM IST

जौनपुर:एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा नागरिक संशोधन विधेयक को देश के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए संसद में लाई है.

कांग्रेस के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी से खास बातचीत.

कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि देश में जहां बेरोजगारी, महिला अपराध से लेकर किसान उत्पीड़न के मामले प्रमुख समस्या है. वहीं बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन इन मुद्दों पर कोई चर्चा न करके भाजपा नागरिक संशोधन विधेयक लाई है, जो कि संविधान के खिलाफ है. साथ ही कहा कि भाजपा एक झूठ की पार्टी है, जो व्यक्ति भाजपा में शामिल हो जाता है, वह गंगा नहा लेता है.

जनता के सामने झूठ परोसती है भाजपा
कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में नागरिक संशोधन विधेयक को संविधान के खिलाफ बताते हुए इसका पुरजोर विरोध भी किया.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर में मिड-डे मील का सच, पानी मिलाकर बच्चों को पिलाया जा रहा दूध

बहुमत का नाजायज फायदा उठा रही है भाजपा
वहीं गोधरा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिलने पर भी उन्होंने कहा कि भाजपा बहुमत का नाजायज फायदा उठा रही है. देश में बड़ी-बड़ी समस्याएं मौजूद है, लेकिन इन समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सदन में नागरिक संशोधन विधेयक लाई है.

हैदराबाद एनकाउंटर को बताया गलत
कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने हैदराबाद पुलिस द्वारा चार आरोपियों के एनकाउंटर को गलत करार देते हुए कहा कि यह पुलिस का काम नहीं है कि किसी को सजा दे दे, बल्कि यह काम अदालत का है. जब राहुल गांधी के मुख्य परिदृश्य से गायब होने का सवाल पूछा गया तो वह इसे टालते नजर आए और कहा कि वह सक्रिय हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details