जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जौनपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम योगी किसानों की ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. हेलीपैड से मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल की तरफ जाते समय अचानक खराब हुई फसल को देखने के लिए रुके, तो अधिकारियों के होश उड़ गए. मुख्यमंत्री ने गेहूं की खराब हुई फसल को बड़े गौर से देखा और पीड़ित किसान से मिलकर नुकसान का जायजा भी लिया.
सीएम योगी शनिवार को जौनपुर के औचक निरीक्षण पर ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम करंजाकला ब्लॉक में आयोजित था. वहीं इस ब्लॉक में पीड़ित किसानों को मुख्यमंत्री के द्वारा राहत का चेक भी वितरित किया जाना था. मुख्यमंत्री हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की तरफ जाते समय रास्ते में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए किसान के खेत को देखने के लिए रुके. उन्होंने पीड़ित किसान से मिलकर उसका हालचाल पूछा. सीएम ने किसान को हुए नुकसान का मुआवजा देने की बात भी कही. किसान मुख्यमंत्री के मिलने से काफी खुश थे.