उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: आरा प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने जमकर खेली होली - प्रधानाध्यापक

होली के सिर्फ चार दिन ही बचे हैं. ऐसे में जिले के स्कूलों में भी बच्चे होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. स्कूलों में छुट्टी होने से पहले आरा प्राथमिक स्कूल में छात्रों ने अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली. बच्चों की इस होली से शिक्षक भी न बच सके. बच्चों ने शिक्षकों को भी रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

स्कूली बच्चों ने जमकर खेली होली

By

Published : Mar 16, 2019, 11:44 AM IST

जौनपुर: होली का त्योहार आते ही चारों तरफ रंगों की सतरंगी बयार दिखने लगती है. इसके चलते जिले के स्कूलों में भी बच्चे होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वहीं आरा प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली.

स्कूली बच्चों ने जमकर खेली होली.

यूं तो मथुरा की होली पूरे विश्व में मशहूर है, लेकिन जब बात पूर्वांचल की आती है तो यहां भी होली के अपने अलग रंग हैं. पूर्वांचल का जौनपुर जिला सांस्कृतिक धरोहरों से भरा हुआ है. फागुन महीना आते ही होली के गीत बजने लगते हैं, वहीं लोग होली के रंग में मदमस्त दिखते हैं.

अब होली के सिर्फ चार दिन ही बचे हैं. ऐसे में स्कूलों के बच्चे भी होली का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. स्कूलों में छुट्टी होने से पहले आरा प्राथमिक स्कूल में छात्रों ने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली. बच्चों की इस होली से शिक्षक भी न बच सके. बच्चों ने शिक्षकों को भी रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. पूरे स्कूल का माहौल रंग में सराबोर हो गया.

स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण राय ने बताया कि होली का त्योहार आते ही बच्चों की मस्ती शुरू हो जाती है. इसके चलते आज उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details