जौनपुरः सिटी स्टेशन सोमवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. अज्ञात बदमाशों ने सपा सभासद बाला यादव को मौत के घाट उतार दिया. लक्ष्य साध कर सपा नेता पर एक के बाद एक सात राउंड गोलियां चलाई गईं. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में सपा सभासद की मृत्यु हो गई.
कौन है बाला लखन्दर यादव
बाला लखन्दर यादव जौनपुर नगरपालिका के सैदनपुर वार्ड के सभासद थे. इसके अलावा वह प्लॉटिंग का भी काम करता था. राजनीति में होने के साथ-साथ बाला लखन्दर का आपराधिक इतिहास भी रहा है. विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मुकदमे भी पंजीकृत हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह लाइन बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है.
तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जीआरपी थाना अंतर्गत हुई इस घटना के संज्ञान में आते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. इस बाबत बाला यादव के भाई जितेंद्र यादव ने जीआरपी थाने में लिखित तहरीर दी है. तहरीर में मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख लाल प्रताप यादव समेत तीन लोगों का नाम शामिल है.
इस बाबत एसपी जीआरपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि चार टीमों को मामले की जांच के लिए लगाया गया है. इसके अतिरिक्त अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए दबिश भी दी जा रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला जमीनी विवाद का लग रहा है, लेकिन तथ्यों की जांच होने के बाद ही किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा.