उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: फाइलेरिया के खिलाफ चलाया गया अभियान

यूपी के जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग ने इस बार फाइलेरिया के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है. इस बार दवा खिलाने के बाद हाथ में काला निशान भी लगाया जाएगा, जिससे यह पता चल सके कि कितने लोगों को दवा खिलाई गई.

etv bharat
फाइलेरिया के खिलाफ चलाया गया अभियान

By

Published : Feb 29, 2020, 2:34 PM IST

जौनपुर: जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान शुरू किया है. यह अभियान जनपद में इस बार बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा. जनपद के 41लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 3510 टीमें बनाई हैं जो घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगे.

मरीजों के हाथों पर लगाए जाएंगे निशान

इस बार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद मरीजों के हाथों पर निशान भी लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया की जांच के लिए पहले नाइट सर्वे भी कराया था, जिसमें सुजानगंज और बदलापुर में कुछ मरीजों में इसके लक्षण पाए गए थे.

फाइलेरिया के खिलाफ चलाया गया अभियान.

यह अभियान 17 फरवरी से ही शुरू कर दिया गया है. इस अभियान में पहले नाईट सर्वे कराकर लोगों के कुछ ब्लड सैंपल लिए गए. इस जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर अब फाइलेरिया के खिलाफ विस्तृत अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जनपद के 41,86,000 लोगों को शामिल किया जाएगा. वहीं इस अभियान को धार देने के लिए 3,510 टीमें बनाई गई हैं. गर्भवती महिलाएं बुजुर्ग और 2 साल से कम उम्र के बच्चों को ये दवा नहीं खिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details