जौनपुर:जिले के लाइन बाजार थाना (line bazar police station jaunpur) क्षेत्र में विकलांग दूल्हा को देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इतना हीं नहीं, लकड़ी पक्ष के लोगों ने दूल्हा और बारातियों को बंधक भी बना लिया और शादी में खर्च हुए रुपये की मांग की. इतना ही नहीं लड़के पक्ष से लाए गए आभूषण नकली निकलने पर विवाद बढ़ गया. मामला बढ़ता देख लड़के पक्ष ने उनकी मांग को पूरा किया और बिना दुल्हन लिए घर वापस लौट गए.
जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में बीते रविवार (29 मई) को मुक्तिगंज में एक मुस्लिम परिवार के घर बारात आई थी. निकाह के समय जब लड़की ने लड़के को विकलांग देखा तो उसने निकाह करने से मना कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ लड़के की ओर से लाए गए आभूषण भी नकली निकले तो लड़की पक्ष वाले बौखला गए.