उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: विकलांग दूल्हा देखकर दुल्हन ने निकाह से किया इनकार, बारातियों को बनाया बंधक - जौनपुर की ताजा खबर

जौनपुर के लाइन बाजार थाना (line bazar police station jaunpur) क्षेत्र में दुल्हन ने विकलांग दूल्हे से निकाह करने से मना कर दिया. निकाह के दौरान दुल्हन को पता चला कि दूल्हा एक पैर से विकलांग है. उसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया.

etv bharat
दुल्हन की सांकेतिक फोटो

By

Published : May 30, 2022, 8:40 AM IST

जौनपुर:जिले के लाइन बाजार थाना (line bazar police station jaunpur) क्षेत्र में विकलांग दूल्हा को देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इतना हीं नहीं, लकड़ी पक्ष के लोगों ने दूल्हा और बारातियों को बंधक भी बना लिया और शादी में खर्च हुए रुपये की मांग की. इतना ही नहीं लड़के पक्ष से लाए गए आभूषण नकली निकलने पर विवाद बढ़ गया. मामला बढ़ता देख लड़के पक्ष ने उनकी मांग को पूरा किया और बिना दुल्हन लिए घर वापस लौट गए.

जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में बीते रविवार (29 मई) को मुक्तिगंज में एक मुस्लिम परिवार के घर बारात आई थी. निकाह के समय जब लड़की ने लड़के को विकलांग देखा तो उसने निकाह करने से मना कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ लड़के की ओर से लाए गए आभूषण भी नकली निकले तो लड़की पक्ष वाले बौखला गए.

धोखा करने का आरोप लगाते हुए लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया. बड़े बुजुर्गों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया और पंचायत मामला निपटाने की कोशिश शुरू हुई.

पंचायत में फैसला लिया गया कि लड़की पक्ष की ओर से शादी में जितने भी रुपये खर्च हुए हैं उसका भुगतान लड़के पक्ष को करना होगा. लड़के वालों ने पैसे देकर दूल्हे समेत बारातियों को छुड़ाया और बिना दुल्हन के बारात लौट गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details