जौनपुरःजनपद के जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के काफिले में एक युवक ने जेब में प्लास्टिक की थैली लेकर सीएम योगी के काफिले पर दिखाया था. जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया जबकि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी अजय साहनी (SSP Ajay Sahni) ने 2 उप निरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया.
बता दें कि सरायख्वाजा थाना (Saraikhwaja Police Station) क्षेत्र स्थित मेडिकल कालेज में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने के मामले में एसपी ने कठोर कदम उठाते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दो दारोगा समेत आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. प्रतीकात्मक रूप से काली पन्नी को दिखाने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को जिले में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आये थे. मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ का काफिला पचहटिया स्थित एसटीपी परियोजना निरीक्षण करने के लिए निकला था. तभी गेट पर सपा नेता आशीष यादव उर्फ मुलायम यादव निवासी ग्राम ढेमा थाना बदलापुर द्वारा काला झंडा दिखाया गया.
आशीष यादव को तत्काल पुलिस हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आशीष यादव, सर्वेश यादव उर्फ लल्ला निवासी ग्राम शेरवां थाना सिकरारा के साथ आया था. जहां दोनों लोगों ने मीडिया कवरेज के बहाने मेडिकल कालेज को कवर करने हेतु सड़क के दूसरी तरफ खड़े थे. आशीष अपने जेब में काली पन्नी रखा था. जैसे ही काफिला निकला इसी दौरान आशीष द्वारा उस काली पन्नी को दिखाया गया. पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.