उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, 11 घायल - जौनपुर का समाचार

जौनपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. महराजगंज थाना इलाके के पिपरी गांव में जमकर लाठी-डंडे चले हैं.

जौनपुर में चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, 11 घायल
जौनपुर में चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, 11 घायल

By

Published : Apr 17, 2021, 3:47 PM IST

जौनपुरः जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. महराजगंज थाना इलाके के पिपरी गांव में जमकर लाठी-डंडे चले हैं. इस संघर्ष में 4 महिलाओं के अलावा 7 लोग घायल हो गये हैं. जिसमें 5 की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है. उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, 11 घायल

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष

इस पूरे मामले में बक्शा ब्लॉक के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा कि कुछ प्रभावशाली लोग इसमें शामिल है. उनका आरोप है कि उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी. लेकिन किस्मत अच्छी थी कि मौके पर वहां से गाड़ी वापस मोड़ कर चले आये.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: प्रधान प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

इस मामले के संबंध में एसपी ग्रामीण ने बताया कि ये जमीनी विवाद का मामला है. जिसमें दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. आबादी की जमीन को लेकर ये विवाद हुआ. जिसमें पहले उनका समझौता हो गया. लेकिन बाद में राजनीतिक वजह से समझौता टूट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details