जौनपुर: सराय ख्वाजा थाना के अंतर्गत शिकारपुर में अमरूद तोड़ने के विवाद में पुलिस ने विकलांग व्यक्ति सोमारू लाल की पिटाई कर दी. अमरूद के पेड़ पर पीड़ित का ही मालिकाना हक है. उसने अमरूद तोड़ने से रोका था, लेकिन पुलिस ने दोषी पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को ही चौकी में बुलाकर पीट दिया. इस मामले को लेकर अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
- जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत शिकारपुर की पुलिस चौकी में पीड़ित की ही पुलिस ने पिटाई कर दी.
- विकलांगसोमारू लाल नाम के व्यक्ति के खेत में अमरूद का पेड़ है.
- सोमारू लाल ने जब अमरूद तोड़ने से पड़ोसी को मना किया तो इस पर झगड़ा शुरू हो गया.
- झगड़ा होने के बाद पड़ोसी ने शिकायत पुलिस से कर दी.