उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिपाही को पीटा, पार्टी के झंडे से जूता पोछने का लगाया आरोप

जौनपुर में अकबरपुर पोलिंग बूथ के पास भारतीय जनता पार्टी का झंडा हटाने और जूता पोछने का आरोप लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी से मारपीट की. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने बीजेपी के झंडे से अपना जूता पोछा है.

जौनपुर

By

Published : May 12, 2019, 3:07 PM IST

जौनपुर :खुटाहन थाना क्षेत्र के अकबरपुर पोलिंग बूथ के पास पार्टी का झंडा हटाने और जूता पोंछने का आरोप लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी से झड़प की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी को पार्टी के झंडे से जूता पूछने का आरोप लगाकर मारना शुरू कर दिया. सिपाही का कहना है कि उसने ऐसा काम नहीं किया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिपाही को पीटा.

क्या है पूरा मामला

  • अकबरपुर इलाके में पोलिंग बूथ के पास बीजेपी का झंडा लगा हुआ था.
  • झंडे को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया और झंडा जमीन पर गिर गया.
  • इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को लगा कि पुलिसकर्मी झंडे से जूता पोछ रहा है तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी से मारपीट शुरू कर दी.
  • मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाला.

पुलिस ने बताया कि मामला शांत है और शांति व्यवस्था के साथ चुनाव कराया जा रहा है.
अकबरपुर थाना खुटहन में मतदान केंद्र के पास एक पार्टी का झंडा लगा हुआ था. झंडे को सिपाही ने हटाने का प्रयास किया और झंडा जमीन पर गिर गया. पार्टी कार्यकर्ताओं को लगा कि वह झंडा से अपना जूता साफ कर रहा है. इस पर वह सिपाही के साथ मारपीट करने लगे. सूचना मिलते ही खुटहन के इंस्पेक्टर ने मामला संभाला. जौनपुर में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है.

-डॉ. अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details