जौनपुर : बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सोनकर ने आगे कहा कि हमारी सरकार और पर्यटन विभाग ने बाबा साहब से जुड़े 5 स्थलों को पंच तीर्थ स्थल बनाने का काम किया है.
संविधान निर्माता समिति के अध्यक्ष थे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर : विद्यासागर सोनकर - जौनपुर न्यूज
जौनपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही सरदार सेना के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में लोगों ने भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया.
भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर तिराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर बीजेपी के एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर सोनकर ने माल्यार्पण किया. वहीं दूसरी तरफ सरदार सेना के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
विद्यासागर सोनकर ने बाबा साहब के बारे में बताते हुए कहा कि वह देश के एक ऐसे महापुरुष है जो संविधान निर्माता समिति के अध्यक्ष थे. उन्होंने सामाजिक सुधार के साथ-साथ कई आंदोलन खड़े किए.